Friday, January 7, 2011

ये ठंड कुछ कहती है

नए साल का आगाज होते ही सर्द हवाओं ने मानों झूमकर इसका स्वागत किया. ठंड इतनी ज्यादा बढ़ी कि आम-जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. स्कूलों में छुट्टियाँ घोषित हो गई. फुर्सत में बैठे-बैठे  ख्याल आया कि अपनी  शॉर्ट फिल्म "नचिकेता" के बाकि हिस्से कि शूटिंग मौसम अनुकूल होने पर ही हो सकेगी. चलो, इस बीच कुछ और रचनात्मक हो जाये.
सो, पेन-पेपर लेकर कुछ कार्टून बनाने बैठ गया. दिमाग में आया कि ठंड पर ही कुछ बनाया जाये. इस क्षेत्र में मेरी रूचि तो है, लेकिन पेशेवर नहीं हूँ. बस, शौकिया तौर पर बनाता  हूँ और सीखने का प्रयास करता हूँ. देखिये , ये ठंड क्या कहती है?



6 comments:

  1. हा जी, हाथ तो गर्म करने ही पड़ेगे इस ठंड में साहब के ...... सुंदर प्रस्तुति.
    नये दसक का नया भारत (भाग- १) : कैसे दूर हो बेरोजगारी ?

    ReplyDelete
  2. कही से कुछ तो गर्मी का प्रबध हो। सुन्दर

    ReplyDelete
  3. सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  4. आपका प्रयास सराहनीय है..बधाई !

    ReplyDelete
  5. आदरणीय सुरेश जी, आपके प्यार और समर्थन के लिए आभार एवं धन्यवाद.

    ReplyDelete
  6. मनोजजी,
    आपको कार्टून के विषय में जो भी सहयोग
    चाहिए ..हम देंगें..जहां तक हमारी समझ
    होगी, हमें तो इस बात की ख़ुशी है की
    आप इस कला को आगे ले जाने की सार्थक
    पहल कर रहे हैं !

    ReplyDelete